SBM 2.0 Ap
दोस्तों आज आपको स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के Phase IInd के ठोस व् तरल सर्वे के बारे में बतायेगेदोस्तों यह सर्वे ग्राम पंचायत स्तर पर होगा और इस सर्वे में गांवों में जो स्वच्छता से सम्बन्धी कार्य हुए है उनकी Geo Tagging की जाएगी
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत Phase IInd में SBM 2.0 App कीजानकारी
Scheme | SBM 2.0 App | Drive Link | |
SBM | https://sbm.gov.in/odfplus/ | https://drive.google.com/drive/u/0/my-drive |
दोस्तों ऊपर दिए गये लिंक पर click करना है या फिर अगर लिंक में आपको कोई समस्या आ रही है तो गूगल पर टाइप करे
👇
👇
सबसे पहले साईट पर जो इंटरफ़ेस आएगा वहा पर आपको रजिट्रेशन मोबाइल नंबर डालने पड़ेंगे फिर Log in पर click करना पड़ेगा
उसके बाद pin Number डालने पड़ेंगे
आईडी log in होते ही सामने 4 menu खुलेंगे वह इस प्रकार होंगे
1 Village Information
2 Community assets
3 Household Level information
4 Odf plus IEC Messages
जो की आपको नीचे चित्र की सहायता से दिखाया जा रहा है
2. Community assets के sub menu के बारे में जानेगे इसके 4 sub menu है
1. Solid Waste Mangement
2. Grey Water Mangement
3. Community Sanitary Complex
4. MHM
दोस्तों Community assets पर click करेंगे सब के क्या क्या कार्य की category है वो आप को दिखने लग जाएगी
जो आप निचे चित्र की सहायता से समझ सकते है
1 option solid waste mangement वाले पर आपको कम्पोस्ट पिट बायो गैस प्लांट कचरा संग्रहण कचरा पात्र इन सभी के बारे पूरी detail भरनी होगी
जो की आपको नीचे चित्र के माध्यम से समझायी गयी है
2 option Grey Water mangement वाले पर आपको सोक पिट नाली निर्माण व् नाली मरम्मत गंदे पानी के निकास के लिए जो भी व्यवस्था कर रखी हो उसकी detail भरनी होगी इन सभी के बारे पूरी detail भरनी होगी
जो की आपको नीचे चित्र के माध्यम से समझायी गयी है
इस तरह आप स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के app SBM 2.0 की Community assets वाले menu की Geo Tagging पूर्ण कर सकते हो
आपको यह पोस्ट कैसी लगी comment में जरुर बताये अगर इसमें कुछ कमी हो तो वह भी आप comment के जरिये बताये
0 comments:
Post a Comment