आज बात करते है 10 वर्षो में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर लोगो में समाज में जो परिवर्तन आया है उसके बारे में इस आर्टिकल की शुरुआत करते है उसके पहले आजादी के बाद से भारत में स्वच्छता की यात्रा किस प्रकार की रही उस पे बात करते है
नमस्कार दोस्तों
आइये आज आपको आजादी के बाद से भारत यात्रा कैसी रही उसके बारे में बताते है तो चलिए शुरु करते है
दोस्तों भारत देश सन 1947 में आजाद हुआ था तब केवल 1 % स्वच्छता की कवरेज थी सन 1982 तक स्वच्छता कवरेज 1 % ही रही है इस बीच मैं भारत मैं समय समय कई मुकाम हासिल किये जैसे सन 1952 में भारत देश मैं पहला मतदान हुआ वही सन 1966 में हरित क्रांति लागू की गयी सन 1974 में अंतरिक्ष मैं पहला उपग्रह भेजा गया जिसका नाम आर्यभट्ट था सन 1982 में भारत में पहली बार एशिया खेलो का आयोजन हुआ साथ ही भारत में पहली बार भारत की पहली कार मारुती लांच हुई सन 1983 में भारत पहली बार क्रिकेट में विश्वकप विजेता बना था सन 1983 में जाकर भारत में स्वच्छता कवरेज 2 % हुई इन 16 वर्षो में केवल 1% की स्वच्छता के अंदर ग्रोथ हुई थी सन 1986 में पहली बार ग्रामीण एरिया में केंद्रीय ग्रामीण स्वच्छता कार्येक्रम की शुरुआत हुई इस अभियान का असर यह रहा की भारत में 2 % स्वच्छता कवरेज हुई सन 1998 भारत नई परमाणु सकती बनकर उभरा इस दौरान भारत मैं स्वच्छता की कवरेज 18 % तक हो गयी थी
फिर सन 1999 में शुरुआत हुई सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान की इसके अंतर्गत भारत में 19 % स्वच्छता कवरेज हई सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान अंतर्गत लोगो को शोचालय बनाने पर प्रोत्साहन राशि दी जाती थी सन 2008 में भारत में पहला अंतरिक्ष कार्यक्रम हुआ उस समय भारत में स्वच्छता कवरेज 29 % हो गयी थी
सन 2012 में निर्मल भारत अभियान अस्तित्व में इस अभियान के अंतर्गत भारत में स्वच्छता की कवरेज 37 % हो गयी थी
अब बात करते है स्वच्छ भारत मिशन की सन 2014 में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत हुई इस मिशन के शुरुआती समय में स्वच्छता कवरेज केवल 39 % थी उस समय इस अभियान को मिशन मोड पर लिए गया और सभी ने इस अभियान में सब ने बढ़ चढ़ के ले हिस्सा लिए स्वच्छ भारत मिशन के अंदर ग्रामीण क्षेत्रो शौचालयों के निर्माण पर लोगो को प्रोहत्सान स्वरुप 12000 रूपये की राशि दी जाने लगी इसमें कुछ क्राइटेरिया एरिया निर्धारित किया गया जिसमे APL और BPL की केटेगरी को चिहिन्त किया गया इसके अंदर bpl 2002 और apl के अंदर SC,ST Small and Margin, Landless ,Woman Household, दिव्यांगजन आदि को प्राथमिकता दी जाती है स्वच्छ भारत मिशन को दो भागो में विभाजित किया जो इस प्रकार रहे सन 2014 से सन 2019 को प्रथम फेज का नाम दिया गया इसके अंतर्गत केवल व्यक्तिगत और सामुदायिक स्वच्छता परिसरों पर ही फोकस रहा सन 2019 भारत odf घोषित हो चूका था अर्थात खुले में शोच से मुक्त फिर 02 oct 2020 से द्वितीय फेज की शुरुआत हुई इसके अंदर ग्रामो और शहरो को मॉडल घोषित किया जाना था अर्थात ग्रामो और शहरो मैं ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की उचित व्यवस्था करना और ग्रामो में दृश्यमान स्वच्छता दिखाई दे
अधिक जानकारी के लिए आप मेरे उक्त ब्लॉक को रिव्यु कर सकते है क्योकि मेरा ब्लॉग odf plus पर ही आधारित है odf plus से सम्बन्धित हर प्रकार की आपको जानकारी प्राप्त होगी
धन्यवाद दोस्तों
0 comments:
Post a Comment