कचरे की परिभाषा
एसी कोई भी वस्तु जिसे उसके वर्तमान रूप मे प्रयोग में नही लाया जा सकता है एव जिसे अनुपयोगी मान कर फेक दिया जाता है उसे कचरा कहते है सम्बंधित प्रबंधन विधियों के आधार पर यह कचरा ठोस एव तरल हो सकता है
ठोस कचरा
घरेलू या व्यासायिक गतिविधियों के दौरान उत्पान होने वाले कार्बनिक एवं अकार्बनिक कचरा को ठोस कचरा कहा जाता है मानव मॉल मूत्र एवं दूषित जल के अतिरिक्त अन्य समस्त कचरे को ठोस कचरा कहते है
ठोस कचरे के प्रकार
जैविक एसा ठोस कचरा जो प्राकर्तिक तरीके से नष्ट होकर मिट्टी आदि मे घुल मिल जाता है और पर्यावरण को हानि नही पहुचता है जैसे बचा हुआ खाना सब्जी एवं फलो के छिलके अवशेष अन्डो के छिलके चायपत्ती फूल एव पेड़ पौधो की पतिया कृषि कचरा मवेशियों का गोबर
0 comments:
Post a Comment