मिशन पिंक टॉयलेट की सभी राजकीय विद्यालय एवं सार्वजनिक स्थानो पर महिला शौचालयों का नवीनीकरण एवं नए शौचलय निर्माण सम्मिलित किया गया महिलाये विशेष रूप से सार्वजनिक शौचालय मैं असुरक्षित स्वच्छता एवं स्वच्छता प्रथाओ के कारण सबसे अधिक प्रभावित होती है महिलाये स्त्री रोगो से सम्बन्धित संचारी रोगो के प्रति अधिक सवेदनं शील होती है विद्यालय के शौचालयों महिलाओ के अनुकूल बुनियादी ढांचे एवं स्वच्छता से सम्बन्ध्तिः िस्थति की कमी है सैनेटरी पेड के असुक्षित निपटान से प्लास्टिक कचरा उत्पन्न हो रहा है तथा इनके उचित निस्तारण के आभाव से गॉवो तथा उनके आस पास के क्षेत्र मैं स्वच्छता प्रभावित हो रही है मिशन के प्रथम मैं मिशन पिंक टॉयलेट अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत मैं अधिकतम छात्राओं के नामांकन वाली राजकीय विद्यालयों महिला शौचालयों का नवीनीकरण कर पिंक टॉयलेट के रूप विकसित किये जाने हेतु समय बद्ध कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु निम्नानुसार दिशा निर्देश दिए गया है
पिंक टॉयलेट के विशेषता
01. महिलाओ एवं लड़कियों के लिए पृथक शौचालय की सुविधा
02.पचिमी एवं भारतीय सुविधाओं से युक्त शौचालय
03.दिव्यांग अनुकूल शौचालय
04.उचित प्रकाश एवं वेन्टीलेशन की सुविधा
05.नियमित पानी की उपलभ्धता
06.सैनेटरी पेड की उपलब्धता
07.सैनेटरी पेड इनसेनिटिर
08.हाथ धोने के लिए वाश बेसिन जिनमे पानी एवं साबुन की निरंतर उपलब्धता जो
09.एम् एच एम् स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर आई ई सी सन्देश
10.शौचालय की विषयस्ता हेतु पिंक कलर

mission toilet is must for woman
ReplyDelete