REEL MAKING COMPETITION

 




REEL MAKING COMPETITION

नमस्कार दोस्तों आज बात करेंगे भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही रील कॉम्पिटिशन प्रतियोगिता के बारे में दोस्तों अभी वर्तमान में भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन और जल जीवन मिशन के तहत रील कॉम्पिटिशन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है इस रील प्रतियोगिता में जल और स्वच्छता के इतिहास पर जोर देते हुए भारतीय नागरिको को एक उपयुक्त वीडियो रील प्रारूप में बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है जो जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के महत्व को सम्प्रेषित करने के लिए एक उत्सव सन्देश के रूप में काम करे 

Reel Making Competition link :- Click Here

रील के लिए निम्नलिखित में से कोई एक थीम चुननी होगी 

01  स्वच्छ सुजल गांव विकसित भारत की और 

02  स्वच्छ सुजल गांव से देश की और 

03  स्वस्थ भारत सुजल भारत 

रील मैं जल स्वच्छता और स्वास्थ्य क्षेत्र के अंतर्गत पहलुओं को उजागर किया जाना चाहिए इसके लिए SBM-G  और JJM के अंतर्गत कुछ सुझावात्मक व्यापक बिंदु आसान सन्दर्भ के लिए नीचे दिए गए है 

01 मिशन ने ग्रामीण स्थानीय समुदाय /व्यक्तियों के लिए जीवन को कैसे आसान बनाया है 

02 उनकी अर्थव्यस्था आजीविका और अन्य सम्बद्ध सेवाओं पर इसका प्रभाव 

03 ग्रामीण नागरिको और पर्यावरण कृषि आदि पर प्रभाव पड़ा है 

दोनों मिशनो के अंतर्गत गांवो का सम्रग परिवर्तन

 रील प्रतियोगिता अंतर्गत प्रतिभागियो को प्रोत्साहन राशि स्वरुप शीर्ष 5 प्रतिभागियो को हर महीने 5000 रुपए दिए जाएँगे 

प्रतियोगिता के लिए व्यापक सुझाये गए विषय जिन्हे कवर किया जा सकता है 

sbm g घटक 

01 जल और स्वच्छता से संबधित व्यक्तिगत और सामुदायिक स्वच्छता 

02 सामुदायिक स्वच्छता पहल 

03 अपने आस पास की स्वच्छता परिसम्पत्तियों को कैप्चर करना 

04 उचित स्वच्छता /शौचालय का महत्व

05 शौचालय तक पहुंचने में चुनोतियो पर काबू पाना 

06 स्कूल और समुदायों में मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देना 

07 परिसर में दिखाई देने वाली सफाई 

08 ग्रे वाटर प्रबंधन पहल 

J J M घटक

01  घर पर स्वच्छ नल के पानी की पहुंच होने से जीवन को आसान बनाना 

02. दैनिक जीवन में jjm का प्रभाव 

03. जल बचत तकनिक

04. गुणवत्तापूर्ण जल की खपत का महत्व

05. वर्षा जल संचयन 

06. जल संसाधनो का कुशल उपयोग 

07. अभिनव जल शोधन प्रौधोगिकी 

08. जल स्वच्छता और स्वच्छता 

09. ग्रामीण /शहरो क्षेत्रों में wash को बढ़ावा देना 

रील वीडियो किस प्रारूप मैं बनाना है 

01. वीडियो MP 4 या MOV प्रारूप मैं होना चाहिए 

02. रिजोल्यूशन न्यूनतम 720p  का होना चाहिए 

03. रील वीडियो की अवधि 90 सेकण्ड से 150 सेकण्ड का होना चाहिए 

04. भाषा वीडियो  की हिंदी या अंग्रेजी हो  सकती है 


SHARE

RAJ

Hi.IAM A BLOGGER AND I DEVLOP BLOG AND SCRIPT.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment