मॉडल ग्राम मानचित्र मे सभी आवश्यकता की चीजो को विस्तार पूर्वक समझाया गया है
ठोस एव तरल कचरा प्रबंधन पर 2000 तक की आबादी का ओ.डी.एफ प्लस माॅडल प्लान
1. ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन पर वित्तीय प्रावधान इस प्रकार है
2. तरल कचरा प्रबंधन 2000 की जनसंख्या वित्तीय प्रावधान 280 स्वच्छ भारत मिशन से 560000 है
कुल 680000 जिसमे से स्वच्छ भारत मिशन से देय राशी 476000 रूपये और 15 वे वित् आयोग से 204000रूपये देय है
उक्त गाइड लाइन को इस प्रकार समझेगे
ठोस कचरा प्रबंधन 2000 की जनसंख्या वित्तीय प्रावधान 60 स्वच्छ भारत मिशन से 120000 है
घरेलू कचरा पात्र, सामुदायिक कचरा पात्र, स्वच्छता प्रहरी मानदेय, स्वच्छता प्रहरी, कचरा संग्रहण के लिए तिपहिया रिक्शा, सामुदायिक कम्पोस्ट पिट, आर आर सी के साथ कम्पोस्ट पिट इकाई, घरेलु स्तर पर सोख्ता गड्डा, सामुदायिक स्तर पर नाली निर्माण, व्यवहार परिवर्तन इन सब के बारे मे विस्तार से जानेगे
0 comments:
Post a Comment