Create KML File

  


KML FILE बनाते हुए ध्यान देने वाली बाते :-

KML FILE  बनाते समय निम्न बातो का ध्यान रखे जैसे जिस जगह की  KML FILE  तैयार करनी है वहा के अक्षांतर एवं देशांतर बिलकुल सही हो तथा कार्य का नाम सही हो एवं नाली की लम्बाई का कॉलम भी insert करे और उसमे नालियों की लम्बाई भी अंकित करे, ग्राम और ग्राम पंचायत का नाम  जो शीट तैयार की जा रही है उसमें अंकित हो साथ ही अगर जो कार्य आप ने ऑनलाइन अपलोड के लिए है अगर उनमे नयी नाली निर्माण और नाली मरमत व नाली सफाई के काम है तो नाली सम्बन्धी सारे कामो को Google Earth Pro पर Add To Path का Option है उस पर क्लिक करके नाली को Draw करे

KML FILE मैं जिस ग्राम को सेलेक्ट किया है उस ग्राम की गूगल अर्थ प्रो पर ग्राम की बाउंड्री बनना सबसे बड़ी चुनोती होती है बेसिक बाउंड्री बनाने के लिए Add Polygon option का use करे जिससे ग्राम की बाउंड्री तैयार की जाएगी बाउंड्री draw करते समय निम्न बातो का ध्यान रखे 

1. बाउंड्री आबादी से सटे इलाकों के पास से ले और Add Polygon option से draw करते हुए Add Polygon की property पर जाकर outline सेलेक्ट करे और वहा से बाउंड्री का कलर भी चेंज कर सकते है और बाउंड्री की Thickess भी बड़ा सकते है फिर लास्ट मैं ok के सिम्बल पर क्लिक करे 

SHARE
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment